MSU Suiside: गुजरात के वडोदरा की विश्व प्रसिद्ध MS यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 18 साल के छात्र की खुदकुशी से हड़कंप मच गया है।
वड़ोदरा की महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी की डायमंड जुबली बॉयज हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने अज्ञात वजहों से खुदकुशी कर ली है। वनराज रातिया नामक यह छात्र पोरबंदर का निवासी था और पढ़ाई के लिए वडोदरा आया था। इस दौरान हॉस्टल के रूम में ही पंखे पर डोरी बांधकर छात्र ने फांसी लगा ली। यह छात्र बीएससी के जूलॉजी विभाग का स्टूडेंट था, घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को एसएसजी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मौका ए वारदात से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें छात्र ने लिखा है कि सुसाइड की वजह कोई और नहीं है बल्कि वह खुद है। मृतक छात्र को खुदकुशी क्यों करनी पड़ी उसकी तफ्तीश पुलिस कर रही है।

More Stories
आमिर खान ने छोड़ी एडवोकेट उज्ज्वल निकम की बायोपिक! कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
क्या सुप्रीम कोर्ट आज देगा वक्फ अधिनियम के तीन विवादास्पद सवालों पर फैसला? जल्द ही होगी सुनवाई
कौन थी भारत की पहली महिला शासक, जिसने अच्छों-अच्छों के छुड़ादिए छक्के