जम्मू कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक बार जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आए।
पिछले 6 दिन में PM मोदी दूसरी बार जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे, इससे पहले वे 14 सितंबर को डोडा पहुंचे थे। दरअसल जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं जिसका प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक बार जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे और यहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में कहा की ‘हमने देश की संसद में कहा है कि जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा दिलाएंगे। भाजपा ही इसे पूरा करेगी। इसलिए मेरी आपसे अपील है कि 25 सितंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए।’ उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDP और कांग्रेस को लेकर कहा, ‘इन तीन खानदानों ने अपनी सियासी दुकान चलाने के लिए दशकों तक घाटी में नफरत का सामान बेचा है। इनके कारण ही यहां के युवा तरक्की नहीं कर पाए।’

More Stories
पटौदी परिवार को रातों रात क्यों छोड़नी पड़ी थी पीली कोठी, सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2025: Gujarat Titans ने घायल ग्लेन फिलिप्स की जगह 75 लाख में जोड़ा घातक ऑलराउंडर – दासुन शनाका होंगे नई उम्मीद
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सिर्फ 1% टैक्स, 5% की छूट की घोषणा