गुजरात के वडोदरा की विश्व प्रसिद्ध MS यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट में शराब की बोतलें मिलने का विरोध किया गया।
वड़ोदरा की MS यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्चर डिपार्मेंट में सिगरेट के पैकेट और शराब की खाली बोतलें मिली थी, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर एनएसयूआई द्वारा आर्किटेक्चर डिपार्मेंट की हेड भावना वासुदेव को आवेदन देकर योग्य कार्यवाही की मांग की गई।
इस मौके पर NSUI के आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के छात्रों के बीच जमकर हंगामा और हाथापाई तक हुए। फैकल्टी हेड और शिक्षकों ने बीच बचाव करते हुए सभी को शांत करने की कोशिश की लेकिन छात्रों के शांत नहीं होने से पुलिस भी बुलानी पड़ी।

More Stories
वडोदरा में शिक्षा व्यवस्था को मिली नई रफ्तार ; शिक्षा मंत्री ने की अहम घोषणाएं
विकास की नई डगर ; वडोदरा में प्लास्टिक से बनेगी इको-फ्रेंडली सड़क
पीने के पानी में मिला जहर! सूरत की चमकती जेम इंडस्ट्री पर काला धब्बा ,120 जिंदगियां दांव पर