गुजरात के वड़ोदरा जिला के पादरा में गणेशजी का पंडाल बना रहे युवक को करंट लगने का मामला सामने आया है।
वड़ोदरा जिला के पादरा तालुका के डबका में वेराइ माता मंदिर निकट गांव के युवक गणेश पंडाल बना रहे थे,उस दौरान पंडाल का लोहे का एंगल बिजली के वायर के साथ टच हो जाने से 15 युवकों को करंट लगा। जिसमें प्रकाश जादव नामक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 14 युवान घायल हुए हैं।
मृतक युवक क्रिकेटर होने से सचिन के नाम से भी जाना जाता था और गांव में प्रोविजन स्टोर चलता था।मृतक युवक की 6 साल की बेटी भी है ऐसे में परिवार अब सदमे में है।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में