Emergency Release Date: सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने पर फिल्म ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे। अब कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) को 18 सितंबर तक ‘इमरजेंसी’ सर्टिफिकेट पर फैसला लेने का आदेश दिया है।
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। 6 सितंबर को रिलीज होने वाली ‘इमरजेंसी’ सेंसर बोर्ड में फंस गई है। फिल्म को अभी तक सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला है। जिसके चलते फिल्म कम से कम दो हफ्ते तक रिलीज नहीं हो सकेगी।
सेंसर सर्टिफिकेट न मिलने पर ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे। अब कोर्ट ने सीबीएफसी को 18 सितंबर तक ‘इमरजेंसी’ सर्टिफिकेट पर फैसला लेने का आदेश दिया है। फिर कोर्ट अगली सुनवाई 19 सितंबर को करेगा।
सीबीएफसी पर लगाए आरोप
फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर ‘इमरजेंसी’ के निर्माता जी स्टूडियोज मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे। निर्माताओं ने अदालत से सीबीएससी को सेंसर प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया। ताकि फिल्म को तय रिलीज डेट 6 सितंबर को सिनेमाघरों में देखा जा सके। याचिका में मेकर्स ने सीबीएफसी पर मनमाने तरीके से सर्टिफिकेट रोकने का आरोप लगाया है।
निर्माताओं ने कोर्ट को बताया कि 8 अगस्त को सीबीएफसी ने ‘इमरजेंसी’ के निर्माता (जी स्टूडियोज) और सह-निर्माता (मणिकर्णिका फिल्म्स) से फिल्म बदलने के लिए कहा था। इन बदलावों के बाद फिल्म को सर्टिफिकेट देना पड़ा।
14 अगस्त को, निर्माताओं ने सीबीएफसी से मुलाकात की और निर्देश के अनुसार, कट और बदलाव के साथ फिल्म प्रस्तुत की। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद, निर्माताओं को 29 अगस्त को सीबीएफसी से एक ईमेल मिला, जिसमें कहा गया था कि फिल्म की सीडी को सील (अंतिम) कर दिया गया है और निर्माताओं को सेंसर प्रमाणपत्र लेना चाहिए।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत