डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए सचिव बन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगर जय शाह आईसीसी अध्यक्ष बनते हैं तो रोहन मौजूदा बोर्ड सचिव जय शाह की जगह लेंगे।
सूत्रों ने बताया कि बोर्ड के सचिव बनने की रेस में रोहन जेटली का नाम सबसे आगे है. रोहन के नाम पर सभी सहमत हैं. राष्ट्रपति रोजर बिन्नी और अन्य अधिकारी अपने पद पर बने रहेंगे क्योंकि उनका कार्यकाल एक वर्ष के बाद समाप्त हो रहा है।
बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का अध्यक्ष बनना लगभग तय है। वे 26 अगस्त की शाम तक नामांकन भर सकते हैं। ऐसे में शाह को भारतीय क्रिकेट बोर्ड से इस्तीफा देना होगा। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है।
रोहन जेटली क्यों हैं दावेदार, 3 कारण
1. बीसीसीआई में मजबूत पकड़
रोहन पूर्व दिग्गज बीजेपी नेता अरुण जेटली के बेटे हैं। अरुण की बीसीसीआई के साथ अच्छी साझेदारी रही है. ऐसे में रोहन की पकड़ भी मजबूत हो गई है.
2. अनुभवी खेल प्रशासक
रोहन जेटली दो बार दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रह चुके हैं। ऐसे में जेटली एक अनुभवी खेल प्रशासक हैं. उनके नेतृत्व में विश्व कप के 5 मैच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में हो चुके हैं.
3. दिल्ली प्रीमियर लीग का सफल आयोजन
दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन रोहन जेटली के नेतृत्व में किया जाता है। इस लीग में ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, नितीश राणा, यश ढुल, आयुष बदोनी और ललित यादव जैसे बड़े नाम हिस्सा ले रहे हैं.
More Stories
क्या आप भी GoogleMap के भरोसे करते हैं ट्रैवल, यदि हां तो ये दिलदहला देने वाली खबर आपके लिए
iPhone और Apple यूजर्स के लिए सरकार का अलर्ट: जानिए कारण
IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया ने 295 रन से दर्ज की जीत, यशस्वी और कोहली का जलवा, बुमराह बने हीरो