गुजरात के मोरबी से एक सनसनी खेज घटना सामने आई है, जिसमें आर्थिक परेशानी से त्रस्त पूरे के पूरे परिवार ने खुदकुशी कर ली है।
गुजरात के मोरबी के रवापर रोड पर चकिया हनुमान मंदिर निकट वसंत प्लॉट में रॉयल पैलेस फ्लैट है, जहां चौथे माले पर 57 वर्षीय हरेश कानाबार अपनी पत्नी वर्षा और 21 साल के बेटे हर्ष के साथ रहते थे, अज्ञात वजहों से तीनों ने गले फांसी लगाकर सामूहिक रूप से खुदकुशी कर ली है, मामले की जानकारी मृतक के भाई पंकज कानाबार ने पुलिस को दी है।
घटना की जानकारी पाकर मोरबी जिला पुलिस अधीक्षक समेत का काफिला मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की है। दो दिन पहले ही हार्डवेयर के व्यापारी हरेश कानाबार ने अपने बेटे का जन्मदिन मनाया था। मौका ए वारदात से सुसाइड नोट भी बरामद हुई है, जिसमें खुदकुशी के पीछे कोई जिम्मेदार नहीं होने की बात कही गई है। माना जा रहा है कि आर्थिक परेशानी से त्रस्त होकर पूरे परिवार ने खुदकुशी कर ली है।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में