आज के दिन यानी 5 अगस्त को मोदी सरकार के कार्यकाल में एक और बड़ा फैसला लेने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। कहा ये भी जा रहा है कि इस फैसले के बाद मुसलमानों में ही अनबन हो सकती है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार वक्फ अधिनियम में संशोधन करने की फिराक में है। आज के दिन इन अधिनियमों में संशोधन को लेकर संसद में बिल पेश किया जा सकता है।
ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि आज 5 अगस्त है और मोदी सरकार अपने कार्यकाल का हर एतिहासिक फैसला आज के ही दिन लेकर आई है। 2019 में 5 अगस्त के ही दिन धारा 370 जम्मू कश्मीर से हटाई गई थी। वहीं 2020 में 5 अगस्त को ही गया राम मंदिर की आधारशिला रखी गई थी।
सूत्रों की माने तो 3 दिन पहले 2 अगस्त को कैबिनेट ने वक्फ एक्ट में कुल 40 संशोधनों को मंजूरी दी है। इन संशोधनों के पारित होने के बाद वक्फ बोर्ड की शक्तियां सीमित हो जाएंगी। इन संशोधनों का उद्देश्य किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति के तौर पर नामित करने के वक्फ बोर्ड के अधिकार को प्रतिबंधित करना है।

More Stories
पिता ने 6 साल की मासूम को जबरन पिलाई शराब, मां ने सुनाई आपबीती तो पुलिस भी हो गई हैरान
गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ;18 मजदूरों की मौत, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
HIV+ परिवार का सामाजिक बहिष्कार ; बेटे को स्कूल से निकाला, समाज ने किया बेगाना!