मध्यप्रदेश के मंदसौर में अच्छी बारिश के लिए तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। वहीं हालही में यहां गधों को गुलाब जामुन खिलाने का मामला सामने आया है। गधों को गुलाब जामुन खिलाए जाने के पीछे एक अनोखी वजह सामने आई।
बताया जा रहा है कि इलाके में कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। पुरानी मान्यताओं के अनुसार बारिश करवाने के लिए कुछ दिनों पहले गधों से श्मसान में बुआई करवाई गई थी। कहा जाता है कि गधों से खेती कराए जाने के बाद बारिश होती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। वहीं बारिश होने के बाद उन्हीं गधों को फिर से पकड़कर उनका सम्मान किया गया और गुलाब जामुन भी खिलाए गए।
बता दें की कुछ दिन पहले शमशान घाट में गधों से सांकेतिक रूप से बुवाई करवाई थी और इन गधों के माध्यम से मंदसौर के लोगों ने अच्छी बारिश के लिए शमशान में पूजा के बाद टोना टोटका किया था। और कहा गया था कि अगर शहर में अच्छी बारिश होगी तो इन गधों को गुलाब जामुन खिलाए जाएगे।

More Stories
म्यांमार में भूकंप की भीषण त्रासदी; सैकड़ों मस्जिदें ध्वस्त,चौथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार
हमेशा खुश कैसे रहें और तनाव को दूर कैसे करें
1 अप्रैल से नया बजट लागू ; जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर