गुजरात के कई शहर जिले बारिश से बेहाल है, गुजरात के जूनागढ़ में पिछले डेढ़ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कई इलाके पानी में डूब गए हैं।
कई गांव से भारी बरसात के चलते संपर्क भी टूट गया है, जिन्हें राहत पहुंचाने की कोशिश जिला प्रशासन कर रहा है। जिस पर जूनागढ़ के कलेक्टर अनिल राणावसिया ने जानकारी दी।
गुजरात के कच्छ के नखत्राना में भी धुआंधार बरसात हो रही है, 8 इंच बारिश के चलते यहां हाल बेहाल हो गए हैं।
भारी बरसात के चलते भुज नलिया हाईवे द्वीप में तब्दील हो गया है। धुआंधार बारिश के चलते मंगवाना गांव पानी में डूब गया है और गांव की शेरियां नदियों में तब्दील हो गई है, जिससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में