Kakuda : हालही में दुल्हनियां बनीं सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख की स्टारर फिल्म काकुड़ा 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन मुंज्या के ही डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने किया है। जहीर इकबाल से शादी के बाद ये सोनाक्षी की पहली फिल्म रिलीज हुईगाली-गलौज पर चली कैंची, सोनाक्षी और रईस की फिल्म के भद्दे डायलॉग!
कहा जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख की हॉरर कॉमेडी ‘काकुड़ा’ को सेंसर बोर्ड ने कई अपशब्दों और अश्लील डायलॉग्स के चलते सेंसर कर दिया है। सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को कुछ डायलॉग्स बदलने के लिए भी कहा था।
इसके साथ ही फिल्म के साथ एक स्पष्टीकरण भी जारी करने की बात कही गई थी, जिसका मतलब था कि यह फिल्म किसी भी तरह से अंधविश्वास का समर्थन नहीं करती है। अंततः फिल्म को कई कट्स और बदलावों के साथ रिलीज़ किया गया।
हालांकि, फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इसमें साकिब सलीम के साथ सोनाक्षी और रितेश देशमुख भी हैं। फिल्म के रिव्यू बेहद खराब हैं. अधिकांश आलोचकों के अनुसार, फिल्म हॉरर या कॉमेडी शैली के साथ न्याय करने में विफल रहती है।
फिल्म की स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई। इसमें सोनाक्षी और जहीर शादी के बाद पहली बार किसी इवेंट में साथ नजर आए। इस बार जहीर ने सोनाक्षी को मैरी बीवी कहकर संबोधित किया तो वह शर्मिंदा हो गईं।

More Stories
मेरिकी टैरिफ से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, फिर भी भारत का जवाबी शुल्क न लगाने का निर्णय
एक बार फिर RJ महवश संग दिखे चहल, वीडियो वायरल
वक्फ कानून 2025: नया अध्याय या अल्पसंख्यकों पर वार? सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, देशभर में विरोध की लहर