गुजरात के वड़ोदरा में 7 मार्च को हुए सड़क हादसे मामले 85 दिनों तक पुलिस लापरवाह बनी रही लेकिन VNM टीवी पर समूचा मामला उजागर होने के बाद अब पुलिस एक्शन लेने को मजबूर है।
7 मार्च शाम वडोदरा की एम एस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 22 साल की लड़की नैंसी बाविसी को एक नाबालिग बाइक चालक ने लापरवाही से स्पोर्ट्स बाइक चलाकर हादसे को अंजाम दिया था। हादसे के 85 दिन बाद भी नैंसी कोमा से बाहर नहीं आई है लेकिन इस मामले पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। ना ही नाबालिग की स्पोर्ट्स बाइक जप्त की गई है,ना ही उस पर या उसके पिता पर कोई ठोस कार्यवाही हुई है। ऐसे में परिजनों ने इस मामले ठोस कानूनी कार्यवाही की मांग VNM TV समक्ष की थी।
इस मामले VNM टीवी द्वारा दबाव बनाए जाने पर 85 दिनों बाद लक्ष्मीपुरा पुलिस फिर एक बार हरकत में आ गई है। इस मामले मोटर व्हीकल एक्ट 1998 की धारा 199 A FIR में शामिल करने की अर्जी दाखिल की गई है। मामले पर एसीपी आरडी कवा ने अपना बयान देते हुए कहा कि जांच अधिकारी PSI विजय कुमार पांडव से भी पूछताछ की जाएगी और इस मामले अब ठोस कार्यवाही का भरोसा भी जताया गया है।
More Stories
सेंसेक्स 474 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,300 के करीब, रियल्टी-आईटी शेयरों में तेजी
पिता ने 6 साल की मासूम को जबरन पिलाई शराब, मां ने सुनाई आपबीती तो पुलिस भी हो गई हैरान
गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ;18 मजदूरों की मौत, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल