प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के जादवपुर में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर तुष्टीकरण की राजनीति और “वोट जिहाद” को बढ़ावा देने के लिए “अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के युवाओं के अधिकारों को छीनने” का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं बीते दो महीनों के दौरान पश्चिम बंगाल के अनेक शहरों में गया हूं, मैं लगातार देख रहा हूं, इस बार TMC और इंडी वालों के बड़े-बड़े किले ध्वस्त होने वाले हैं। 4 जून को पूरा बंगाल बड़ी संख्या में कमल खिलाने जा रहा है।”
पीएम ने आगे कहा, ” 4 जून को नया इतिहास रचा जाएगा और वो इतिहास क्या होगा…फिर एक बार मोदी सरकार….”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “TMC वाले सुबह-शाम वोट बैंक करते हैं, सुबह-शाम गाली गलौज करते हैं, सुबह-शाम कानून के खिलाफ काम करते हैं, इनके पास देश के लिए कोई विजन है क्या? TMC सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए काम करती है वो यहां के युवाओं के लिए कुछ नहीं कर सकती। TMC आपको गरीब और पिछड़ा बनाई रखना चाहती है ताकि उनकी दुकान चल सके।’
उन्होंने ने कहा, “यहां संदेशखाली जैसी घटना आम है… जो TMC सरकार कानून एवं व्यवस्था जैसा बेसिक काम नहीं कर सकती, उसे सजा देना जरूरी है – TMC की पॉलिटिक्स, रक्ताकटो पॉलिटिक्स है – TMC करप्ट इकोसिस्टम को आगे बढ़ाती है – TMC की सारी की सारी पॉलिटिक्स वोटबैंक के लिए है।”

More Stories
PM Modi ने जोड़ा अतीत से भविष्य का पुल, किया भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज का उद्घाटन
“जहाँ विश्वास वहाँ विजय” – रामनवमी पर खास संदेश
वक्फ संशोधन बिल पर देशभर में बवाल ;शाहनवाज हुसैन को मिली जान से मारने की धमकी…..