देश में जब कभी क्रिकेट मैच हो उस वक्त माहोल किसी त्योहार जैसा होता है। खास कर वर्ल्ड कप और आईपीएल का इंतजार लोग बेसब्री से करते है। वही इस साल के आईपीएल का माहोल नरम गरम नजर आ रहा है। आईपीएल 2024 में अब सिर्फ 2 ही मैच बाकी रहे है। आज क्वालीफायर खेला जाना है और इसके बाद दो टीमों के बीच जबर्दस्त मुकाबला होगा। आज की मैच में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों का सामना सामना होगा। दोनों टीमों के पास आज का मैच जीत कर फाइनल में जाने और इसके बाद किताब जीतने का मौका है इस बीच सभी की नजर आज राजस्थान की कप्तान संजू सैमसन पर होगी जो इस पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं आज अगर सैमसंग का बल्ला चला तो भी सीएसके की कप्तान ऋतुराज गायकवाड से आगे निकल जाएंगे।
इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है जो अब तक 741 रन बना चुके हैं लेकिन अगर बताओ और कप्तान की बात की जाए तो यहां पर ऋतुराज गायकवाड का नंबर पहले आता है। ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड दूसरे स्थान पर आते हैं लेकिन कप्तान के तौर पर इस सीजन सबसे ज्यादा उन्होंने रन बनाए हैं। संजू सैमसन अब तक 15 मैच इस आईपीएल में खेलकर 521 रन बना चुके है। उनका औसत 52.10 का है और स्ट्राइक रेट 155.52 का है इन 15 माचो में से 15 में तो वह अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। हालांकि विश्व तक पूरा करने से चूक गए । इस बीच अगर आज के मैच में संजू सैमसन 63 रन और बना लेते हैं तो इस साल कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल