टीवी जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर ये है कि ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक्टर फिरोज खान का निधन हो गया। अमिताभ बच्चन की मिमिक्री और एक्टिंग कर मशहूर हुए फिरोज खान की हार्ट अटैक से मौत हुई। 23 मई की सुबह बदायूं में उन्होंने आखिरी सांस ली।वह बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट थे। इसी वजह से लोग एक्टर को ‘फिरोज खान अमिताभ डुप्लीकेट’ नाम से बुलाते थे। अब टीवी एक्टर की मौत से उनके फैंस और परिवार वाले सदमे हैं। फिरोज के निधन की खबर के बाद टीवी इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है।हाल ही में आई इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, फिरोज खान बदायूं में थे और अपने अपकमिंग शोज की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बदायूं क्लब में वोटर महोत्सव में 4 मई को आखिरी परफॉर्मेंस दी थी, जिसे काफी पसंद किया गया था।एक्टर फिरोज खान, लीजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर फेमस हुए थे। वो भाबी जी घर पर हैं शो में अकसर उनका गेटअप लेकर उनकी नकल उतारा करते थे। इसके अलावा वो Sab Tv के शो जीजा जी छत पर हैं का भी हिस्सा रहे हैं। उनके टीवी शोज में साहिब बीवी और बॉस, हप्पू की उल्टन पल्टन भी शामिल हैं। टीवी शोज के अलावा फिरोज खान अदनान समी के गाने थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे में भी नजर आए हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल