CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Thursday, November 21   1:34:53

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा, पिकअप वैन पलटने से 18 की मौत

छत्तीसगढ़: राज्य के कवर्धा जिले के कुकदुर में आज भीषण हादसा होने की खबर सामने आई है। इस हादसे में 25 से 30 लोगों को ले जा रही पिकअप वैन पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बैगा आदिवासी तेंदू पत्ता तोड़कर लौट रहे थे, तभी बहपानी के पास पिकअप वैन खाई में गिर गई और ये हादसा हो गया। ये सभी लोग कुई के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

मृतकों में 18 महिलाएं शामिल 

फिलहाल पुलिस की टीम और कई एंबुलेंस वैन दुर्घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कवर्धा के पुलिस अधीक्षक पल्लव ने बताया कि हादसे में मृतकों में 14 महिलाएं शामिल हैं, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया, ”यह हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव में हुआ है। उन्होंने बताया कि कुई गांव में रहने वाले लोग तेंदू का पत्ता तोड़ने गए थे। जब वह पिकअप वैन से लौट रहे थे तो बहपानी गांव के पास उनकी वैन खड्ड में पलट गयी।

अधिकारियों ने बताया, ‘जब हादसा हुआ तो आसपास के लोग तुरंत दौड़कर आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जताया दुख

हादसे की जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास एक पिकअप वैन पलटने से 18 ग्रामीणों की मौत और चार घायल होने की दुखद खबर मिली है। घायलों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।  मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’