Swati Maliwal Case: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) विभव कुमार को तलब किया है। उन पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोप लगाए गए हैं।
महिला आयोग ने इस गंभीर मामला बताते हुए इस पर खुद संज्ञान लिया है। इसके अंतर्गत विभव कुमार को 17 मई को सुबह 11 बजे पेश होने का निर्देश दिया है। गुरुवार सुबह विभव कुमार को अरविंद केजरीवाल के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर देखा गया। केजरीवाल I.N.D.I.A. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए गठबंधन के नेता लखनऊ पहुंचे। इस बीच जब केजरीवाल से स्वाति मालीवाल मामले पर सवाल पूछा गया तो केजरीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं यहीं सवाल बार-बार करने पर संजय सिंह ने जवाब देते हुए मामले को घुमाने की कोशिश की। इस दौरान केजरीवाल भी विभव कुमार के साथ कार में बैठे दिखे।
आयोग ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा है। यह पत्र 13 मई को लिखा गया था। आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से तीन दिन में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि सीएम आवास पर उन पर हमला किया गया। उन्होंने ये आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगाए हैं। बाद में पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना का संज्ञान लिया है और इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!