प्रधानमंत्री मोदी के ‘मंगलसूत्र’ वाले बयान पर कांग्रेस लगातार प्रहार कर रही है। हालही में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा- पिछले 2 दिनों से यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी आपसे आपका मंगलसूत्र और सोना छीनना चाहती है। अगर मोदी जी ‘मंगलसूत्र’ का महत्व समझते तो ऐसी बातें नहीं करते।
उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहां कि, जब मणिपुर में एक महिला का वस्त्रहरण कर उसके वस्त्र जलाए गए तब भी मोदी चुप थे, कुछ नहीं बोले। उनके उस महिला के मंगलसूत्र के बारे में नहीं सोचा। आज वह वोट के लिए महिलाओं से ऐसी बातें कह रहे हैं, उन्हें डरा रहे हैं ताकि वे डरकर वोट करें। उन्हें शर्म आनी चाहिए। देश को आजाद हुए 70 साल हो गए हैं और 55 साल कांग्रेस की सरकार रही। क्या किसी ने आपका सोना, मंगलसूत्र छीना? युद्ध के दौरान इंदिरा गांधी ने देश को अपना सोना दिया था। मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश पर कुर्बान हो गया। सच्चाई यह है कि ये (भाजपा) लोग महिलाओं के संघर्ष को नहीं समझ सकते।
पीएम मोदी का ‘मंगलसूत्र’ वाला बयान
आपको बता दें कि अलीगढ़ में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस के शहजादे ने कहा है कि ये पड़ताल करेंगे कि कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है। वो कहते हैं कि सरकार इस संपत्ति को अपने कब्जे में लेकर सबकों बांट देगी। उनकी नजर आपके मंगलसूत्र पर हैं।
पीएम के इसी बयान पर विपक्ष द्वारा लगातार राजनीति तेज है। विपक्ष के नेता पीएम मोदी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!