कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार (16 अप्रैल) की सुबह झेलम नदी में एक नाव पलट गई थी। श्रीनगर के जिला कलेक्टर ने बताया था कि इस नाव पर 15 लोग सवार थे, इनमें 7 स्कूली बच्चे और 8 लोग शामिल थे। हादसे में 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जबकि 3 लोग अब भी लापता हैं।
लापता लोगों की तलाश में दिनभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। IGP कश्मीर वीके बिदरी ने कहा कि रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखने का फैसला किया गया है। पानी का बहाव बहुत तेज है। अगर लापता लोगों को पता नहीं लगा पाए तो वे काफी दूर तक बह जाएंगे। उनके जल्द से जल्द रेस्क्यू का प्रयास जारी है।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में