CATEGORIES

May 2024
MTWTFSS
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031 
May 21, 2024

IPL 2024: पंजाब की हार का ठीकरा फूटा हर्षल पटेल के सिर! हताश हुई टीम

PBKS vs SRH: IPL  2024 का पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच खेला गया  23वां मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ महज 2 रनों से जीत हासिल की। शिखर धवन ने पारी की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड का विकेट लेकर बड़ी गलती की तो वहीं आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल ने कैच छोड़ दिया। SRH के बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने बीच के ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी की, दूसरी ओर, पंजाब की पारी में शीर्ष क्रम के निराश होने के बाद शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर से धमाल मचा दिया। इस मैच में कई चीजें आकर्षण के केंद्र में रहीं लेकिन हर्षल पटेल ने जो कैच छोड़ा वह मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

महज दो रन से पंजाब किंग्स की हार
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की आखिरी गेंद पर जयदेव उनदाकट ने सैम करन की ओर बड़ा शॉट लगाया। लॉन्ग ऑन पर हर्षल पटेल गेंद की ओर दौड़े, लेकिन कैच नहीं ले पाए। कैच छोड़ने के साथगेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंच गई। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 176 से 182 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। यदि हर्षल पटेल ने वो कैच पकड़ लिया होता तो पंजाब किंग्स यह मैच को जीत जाती। इस मैच में पंजाब को महज 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी (64) के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। नीतीश के अलावा SRH का कोई भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। पंजाब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने चार विकेट लिए। इसके अलावा सैम करन और हर्षल पटेल को 2-2 सफलता मिली।

इस स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत ना खुश रही।  पावरप्ले में टीम ने महज 27 रन पर 3 विकेट यू ही जाने दिए। इसके बाद सैम कुरेन और सिकंदर रजा ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। ऐसे में टीम को जीत दिलाने की पूरी जिम्मेदारी एक बार फिर शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा के सिर आ गई। शशांक ने 25 गेंदों पर 46 रन और आशुतोष ने 15 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब तो पहुंचाया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके।