“भीम भीम भीम, छोटा भीम, छोटा भीम…..”
क्यों हो गई न यादें ताज़ा ! छोटा भीम हम सबके बचपन का कार्टून है। और कई लोगों के लिए यह बस एक कार्टून नहीं, बल्कि एक इमोशन है। इस कार्टून से हमारी बहुत सी यादें जुड़ी हैं। हर किसी का सपना था कि वह भीम जैसा ताकतवर बने। लेकिन, सबसे ज़्यादा फैंस का दिल जिसने जीता वह छोटा भीम की कार्टून फिल्में थी। उन्होनें बच्चों के दिलों में एक अलग जगह बना रखी है।
हालही में एक खबर मिली है कि Chhota Bheem and the Curse of Damayan की लाइव एक्शन फिल्म की रिलीज़ डेट बाहर आई है। यह फिल्म 24 मई 2024 को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म के निर्देशक राजीव चिलका है और इसे निरज विक्रम ने लिखा है। भीम का किरदार यग्य भसीन निभा रहे हैं। साथ ही हमें स्क्रीन पर अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे, आश्रय मिश्रा और सुरभि तिवारी भी देखने को मिलेंगे।
यह फिल्म छोटा भीम की दमयान वाली एनिमेटेड फिल्म पर आधारित है। फैंस के लिए यह एक बहुत बड़ी खुश खबरी है। यह फिल्म सबकी यादों की पोटली में एक और याद डालने की पूरी तैयारी कर रही है।

More Stories
वडोदरा के समता में धराशायी हुआ 35 साल पुराना सूर्य किरण अपार्टमेंट!
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए