सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार को 10 ग्राम सोना 680 रुपए बढ़कर 65,635 रुपए पर बंद हुआ। चांदी 274 रुपए महंगी होकर 72,539 रुपए प्रति किलो ग्राम के भाव पर बंद हुई।
सोने के अलावा चांदी में भी तेजी देखने को मिल रही है। ये 274 रुपए महंगी होकर 72,539 रुपये प्रति किलो ग्राम के भाव पर बंद हुई। इससे पहले बीते दिन चांद का भाव 72,265 रुपए था। चांदी ने बीते साल यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने में तोजी जारी रह सकती है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहं चांदी भी 75 हजार प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान