बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के आरोपी की पहचान CCTV फुटेज के जरिए कर ली गई है। चेहरा क्लियर नहीं है, लेकिन पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से यह पता लगाएगी कि आरोपी दिखता कैसा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के डिप्टी CM डी शिवकुमार ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। CCTV में कैप्चर उसके चेहरे को फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से मैच कराया जा रहा है। इससे उसे ट्रैक किया जाएगा।
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार (1 मार्च) को धमाका हुआ। कैफे में रखे गए विस्फोटकों से भरे बैग के जरिए धमाके को अंजाम दिया गया। ब्लास्ट के एक दिन बाद शनिवार (2 मार्च) को बैग रखने वाले संदिग्ध व्यक्ति की पहली तस्वीर सामने आई है। CCTV फुटेज आरोपी के बस स्टॉप से कैफे तक आने का है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स टोपी, मास्क और हाथ में आईईडी से भरा बैग लेकर कैफे में दाखिल होता है और फिर उसे वहां रखकर चला जाता है। सामने आए सीसीटीवी में ब्लास्ट का मुख्य संदिग्ध चेहरे को मास्क से ढके हुए नजर आ रहा है। उसने चश्मा लगाया हुआ है और सिर पर टोपी पहनी हुई है।
More Stories
जानें कौन है सुशीला मीणा, जिनके बॉलिंग के सचिन चेंदुलकर और जहीर खान हुए दिवाने
इस पति ने अपनी ही पत्नी का करावाया था 72 पुरुषों से रेप, घिनौने मामले की पूरी दास्तान
खनकती आवाज के मालिक, दिग्गज रेडियो प्रेजेंटर अमीन सायानी की सुनहरी यादें