गुजरात के वड़ोदरा शहर से 12 किमी दूर धनियावी गाँव से एक रोमांचक ख़बर सामने आई है। गाँव में घुस आए एक तेंदुए ने एक 75 साल के बुज़ुर्ग प्रतापसिंह चौहान पर हमला किया। लेकिन, बुज़ुर्ग होने के बावजूद भी अपनी जान बचने के लिए बहादुरी दिखाकर तेंदुए को घूसे मारे। डर के मारे वह अँधेरे में भाग गया। इनकी इस बहादुरी की दाद देते हुए गाँव वालों ने उन्हें शाबाशी दी और उनकी पीठ थपथपाई।
यह घटना गुरुवार सुबह 3:30 बजे घटी जब प्रतापसिंह अपने घर के बाहर खुले में सो रहे थे। उनके पोते जयदीपसिंह से बात करने पर पता चला कि तेंदुआ उनके आँगन में घुस आया था और प्रतापसिंह की बांह पकड़ ली थी। वह नींद से तुरंत उठे और कुछ सेकंड के लिए घबरा गए। लेकिन, दिमाग का पूरा इस्तेमाल कर उन्होंने अपने आपको संभाला और तेंदुए के चेहरे पर मुक्के मारने शुरू कर दिए।
यह सब हादसा होने के बाद प्रतापसिंह को तुरंत SSG अस्पताल लाया गया। वन अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी गई और शाम को वे प्रतापसिंह से मिलने पहुंचे।
आपको बता दें कि पहले भी गाँव में तेंदुए देखे गए हैं और उन्हें पकड़ने के लिए गाँव के बाहरी इलाके में एक पिंजरा भी रखा गया है। गाँव वालों को सावधान रहने को कहा गया है और अँधेरा होने के बाद बाहर भटकने से मना किया है। उनको आग्रह किया गया है कि रात को घरों के अंदर सोएं।

More Stories
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदना: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने जताया दुख
पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की आशंका ;आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोलियां
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल