गुजरात के वडोदरा के हरणी में स्थित तालाब में बच्चों से भरी नाव डूब जाने की घटना सामने आ रही है।
गुजरात के वडोदरा के हरणी इलाके में स्थित तालाब पर वाघोडिया रोड पर स्थित सनराइज स्कूल के बच्चे पिकनिक करने पहुंचे थे। इस दौरान बच्चों द्वारा बोटिंग करने का आनंद लिया गया बोटिंग के दौरान बच्चों से भरी एक नाव हरणी तालाब में पलट गई इस दुर्घटना के चलते लगभग 23 बच्चे ओर अध्यापक तालाब में डूब गये दुर्घटना के चलते फायर विभाग की गाड़ियां एम्बुलेंस, पुलिस विभाग,प्रशासन मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाने की कवायत शुरू की गई। नव की कैपेसिटी से अधिक लोगों को बिठा जाने से दुर्घटना होने का अंदेशा जताया जा रहा है बचाए गए लोगों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है डूबे हुए लोगों को बचाने की कवायत जा रही है।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में