देश भर का माहौल इन दिनों राममय देखने मिल रहा है, इसी बीच सूरत से आई यह तस्वीरें इस माहौल की गवाही दे रही है। 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसका उत्साह देश भर में देखने मिल रहा है। जगह-जगह भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं, इसी बीच सूरत से आई यह तस्वीरें काफी दिलचस्प है।

यहां सिद्धार्थ दोशी नामक व्यापारी ने राम मंदिर की थीम पर विशेष रूप से गाड़ी तैयार करवाई है। लग्जरी मानी जाती जैगुआर कार पर राम मंदिर की थीम पर चित्र बनवाकर सिद्धार्थ दोशी 1400 किलोमीटर की अयोध्या की यात्रा तय कर रहे हैं और 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शिरकत भी करेंगे।

राम मंदिर की थीम पर सजी हुई यह गाड़ी लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस गाड़ी को सूरत के मेयर दक्षेस मावाणी ने अयोध्या प्रस्थान कराया, इस मौके पर बड़ी संख्या में राम भक्त भी शामिल हुए।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में