मणिपुर के इम्फाल से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां लकड़ी बीनने गए चार लोगों में से तीन लोगों के शव पुलिस को मिले हैं। वहीं चौथा व्यक्ति अभी तक लापता बताया जा रहा है। इस घटना के बाद मणिपुर के लोगों भय का माहौल फैल गया है।
यह पूरी घटन बिश्नूपुर जिले के अकासोई की बताई जा रही है। जहां बुधवार को कुछ लोग लड़की इकट्ठा करने चूड़चांदपुर के जंगल में गए थे। लेकिन, जब बहुत देर हो गई और वे घर नहीं लौटे तो उनके परिजन घबरा गए और इसके बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद पूरा मामला दर्ज कर लिया और चारों की तलाश शुरू कर दी।
न्यूज एजेंसी के अनुसार तीन लापता लोगों का शव गुरुवार को मिला। इनकी पहचान 51 साल के इबोमचा सिंह, उसके बेटे 20 वर्षीय आनंद सिंह और 38 साल के रोमन सिंह के तौर पर की गई। इनमें से चौथा व्यक्ति दारा सिंह अब भी लापता है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इन तीनों की हत्या आतंकवादियों द्वारा की गई है। फिलहाल तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और चौथे की तलाश अब भी चारी है।

More Stories
पिता ने 6 साल की मासूम को जबरन पिलाई शराब, मां ने सुनाई आपबीती तो पुलिस भी हो गई हैरान
गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट ;18 मजदूरों की मौत, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
HIV+ परिवार का सामाजिक बहिष्कार ; बेटे को स्कूल से निकाला, समाज ने किया बेगाना!