शेयर बाजार में आज यानी सोमवार (8 जनवरी) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 87 अंक की तेजी के साथ 72,113 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी 37 अंक की तेजी रही, यह 21,747 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिल रही है।
अडाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली ACC सीमेंट ने एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की है। ACC 425.96 करोड़ रुपए में 55% हिस्सेदारी खरीदेगी। ACC सीमेंट के पास पहले से ही एशियन कंक्रीट्स और सीमेंट्स में 45% हिस्सेदारी है, और अब इस सौदे से इसे 100% इक्विटी मिल जाएगी।

More Stories
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!