शराब घोटाला केस में ED की तरफ से समन मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि घोटाला हुआ ही नहीं है। इस मामले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि अगर घोटाला होता तो वह पैसा कहां गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पिछले 2 साल से बीजेपी की सारी एजेंसी शराब घोटाले में कई छापेमारी की और कई गिरफ्तारी की। लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला।….ऐसे फर्जी केस में कई AAP नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है।….अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है फर्जी समन भेजकर ये लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं।…इन्होंने मुझे समन भेजा हुआ है और मेरे वकीलों ने बताया कि वो समन गैर कानूनी है।….कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा। बीजेपी का मकसद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है।…”
दिल्ली आबकारी नीति मामले पर कांग्रेस नेता उदित राज का कहना है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ बात की। उन्हें अपनी छवि बनाए रखने के लिए ईडी के सामने पेश होना चाहिए। सोनिया जी और राहुल जी ने कभी भी ईडी के समन का उल्लंघन नहीं किया।
ये भी पढ़ें – केजरीवाल की गिरफ्तारी का AAP का दावा, मंत्री आतिशी बोलीं- ED की रेड पड़ेगी
आपको बता दें कि दिल्ली आबकारी पॉलिसी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल से ईडी की पूछताछ को लेकर दिल्ली की राजनीति पिछले दो दिनों से गरमाई हुई है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच इस मामले को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच खबरे ये भी है कि गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा