बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने रविवार को DMK सांसद दयानिधि मारन के टॉयलेट साफ करने वाले बयान की निंदा की। मारन ने कहा था कि UP-बिहार के हिंदी बोलने वाले लोग हमारे राज्य में आकर टॉयलेट और सड़क साफ करते हैं।
इस पर तेजस्वी यादव ने कहा- मारन का बयान गलत है। बिहार और UP के मजदूरों की पूरे देश में लोग मांग करते हैं, अगर वे न जाएं तो उनकी जिंदगी ठप्प हो जाएगी। दूसरे राज्यों के नेताओं को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।
यादव ने आगे कहा कि RJD की तरह तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन की अध्यक्षता वाली DMK एक ऐसी पार्टी है जो सामाजिक न्याय में विश्वास करती है और ऐसी पार्टी के नेता के लिए ऐसी टिप्पणी करना अशोभनीय है।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में