देश की राजधानी दिल्ली में संसद भवन है। जहां लोकसभा और राज्यसभा में बैठकर देश भर के सांसद देश के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करते हैं और नए-नए कानून बनाते हैं। कल लोकसभा में तब हड़कंप मच गया, जब संसद में ऑडियंस गैलरी से दो लोग अचानक कूद कर आए और उन्होंने पीला स्प्रे लोकसभा में छिड़क दिया। पुरी लोकसभा में हड़कंप मच गया, और सांसद भी बुरी तरह से घबरा गए। इस पूरी घटना का मुख्य आरोपी की पहचान सागर वर्मा के नाम से की गई है। सागर एक ई-रिक्शाचालक है जो लखनऊ का बताया जा रहा है। लेकिन संसद में कूदने वाला आरोपी सागर शर्मा उत्तर प्रदेश के उन्नाव का मूल रहने वाला है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में उसका पुश्तैनी घर खंडहर में तब्दील हो गया है। अब तो कई सालों से सागर का परिवार लखनऊ में रहता है, लेकिन पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रहने वाले सागर शर्मा को परिवार के सदस्य पहचानने से इनकार कर रहे हैं। सागर शर्मा उन्नाव में पूर्व कोतवाली क्षेत्र के पीरजादीगढ़ी मोहल्ले का रहने वाला है।
इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी डिटेल्स खंगाल कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में