देश की राजधानी दिल्ली में संसद भवन है। जहां लोकसभा और राज्यसभा में बैठकर देश भर के सांसद देश के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करते हैं और नए-नए कानून बनाते हैं। कल लोकसभा में तब हड़कंप मच गया, जब संसद में ऑडियंस गैलरी से दो लोग अचानक कूद कर आए और उन्होंने पीला स्प्रे लोकसभा में छिड़क दिया। पुरी लोकसभा में हड़कंप मच गया, और सांसद भी बुरी तरह से घबरा गए। इस पूरी घटना का मुख्य आरोपी की पहचान सागर वर्मा के नाम से की गई है। सागर एक ई-रिक्शाचालक है जो लखनऊ का बताया जा रहा है। लेकिन संसद में कूदने वाला आरोपी सागर शर्मा उत्तर प्रदेश के उन्नाव का मूल रहने वाला है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में उसका पुश्तैनी घर खंडहर में तब्दील हो गया है। अब तो कई सालों से सागर का परिवार लखनऊ में रहता है, लेकिन पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रहने वाले सागर शर्मा को परिवार के सदस्य पहचानने से इनकार कर रहे हैं। सागर शर्मा उन्नाव में पूर्व कोतवाली क्षेत्र के पीरजादीगढ़ी मोहल्ले का रहने वाला है।
इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी डिटेल्स खंगाल कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!