पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता पर लिखी किताब को लॉन्च किया। रूपा पब्लिकेशंस ने प्रकाशित शर्मिंष्ठा की किताब का नाम ‘Pranab My Father: A Daughter Remembers’ है। इस बुक में प्रणब मुखर्जी के जिंदगी के कांग्रेस के आम कार्यकर्ता से लेकर राष्ट्रपति तक का सफर तय करने वाले दिलचस्प किस्सों का भंडार है।
इस दौरान शर्मिष्ठा ने कहा कि उनके पिता चापलूसी नहीं करते थे, इसलिए राजीव गांधी ने उन्हें अपनी कैबिनेट में शामिल नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता बताया करते थे कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में किया काम उनके राजनीतिक जीवन का गोल्डन पीरियड था।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा है कि जब उनके पिता RSS के एक इवेंट में गए तो उन्होंने विरोध जताया। शर्मिष्ठा बोलीं कि मैंने बाबा से तीन-चार दिन बात नहीं की। एक दिन बाबा ने कहा कि वो इस इवेंट में जाने को सही नहीं ठहरा रहे, बल्कि देश इसे सही ठहरा रहा है। बाबा को लगता था कि लोकतंत्र का मतलब है, खुलकर संवाद कर पाना।

More Stories
हैवान बना बेटा ; मटन के लालच में मां की कर दी हत्या, कलेजा निकाल तवे पर भूनकर खाया
क्या ममता बनर्जी की राजनीति में बदलाव लाएगा भगवा प्रभाव? जानिए 2026 के चुनाव का बड़ा खेल!
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा? जिसका नाम लेते ही गलियां सूनी हो जाती हैं… और दिलों में दहशत उतर जाती है!