28-11-2023
सीजफायर के चौथे दिन यानी 27 नवंबर देर शाम एलन मस्क इजराइल पहुंचे। उन्होंने इजराइली PM नेतन्याहू के साथ मुलाकात की। दोनों ने किबुत्ज कफार अज्जा का दौरा किया। यहां 7 अक्टूबर को हमास ने हमला किया था।
इस मस्क ने PM नेतन्याहू के साथ X पर लाइव चैट के दौरान कहा कि हमास को खत्म करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। दरअसल, लाइव चैट के पहले नेतन्याहू ने मस्क को हमास हमले के वीडियो दिखाए थे। ये वीडियो हमास आतंकियों के बॉडी कैम से लिए गए थे।
मस्क ने कहा- हत्यारों का खात्मा जरूरी है। ऐसा प्रोपेगेंडा भी बंद होना चाहिए जो लोगों को हत्यारा बनने की ट्रेनिंग दे रहा हो। गाजा के फ्यूचर के लिए ये जरूरी है। मैं गाजा को दोबार बनाने में और जंग के बाद गाजा का अच्छा भविष्य देने में मदद करना चाहता हूं।

More Stories
PM Modi ने जोड़ा अतीत से भविष्य का पुल, किया भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज का उद्घाटन
“जहाँ विश्वास वहाँ विजय” – रामनवमी पर खास संदेश
वक्फ संशोधन बिल पर देशभर में बवाल ;शाहनवाज हुसैन को मिली जान से मारने की धमकी…..