उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बना रहे भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मंदिर को सजाने का मौका वडोदरा शहर के लोगों को मिला है।
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे की जाएगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। दीपोत्सव की तरह प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करने की योजना तैयार की गई है।
अयोध्या में जिस तरह दीपोत्सव के शुभ अवसर पर मंदिर को सजाया गया था, उसी प्रकार भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय अयोध्या में तमाम मठ मंदिरों को भी सजाया जाएगा और रामलला के मंदिर को विशेष फूलों से साज-सज्जा की जाएगी।
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिवस पर मंदिर को फूलों से सजाने का मौका वड़ोदरा शहर के लोगों को मिला है।मंदिर की सजावट में टीम वड़ोदरा द्वारा फूलों का श्रृंगार किया जाएगा। क्रेडाई उपाध्यक्ष मयंक पटेल वडोदरा की सांसद रंजनबेन भट्ट और भाजपा अध्यक्ष विजय शाह के सहयोग से स्वेजल व्यास इस कार्यवाही को अंजाम दे रहे है, इसी के तहत उन्होंने अयोध्या पहुंचकर अयोध्या के महंत से मुलाकात भी की।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा