दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार हो गया है। दीपावली के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है।आज गुरुवार को दिल्ली के बवाना में AQI 442, जहांगीरपुरी में 441, द्वारका में 416, अलीपुर में 415, आनंद विहार में 412, ITO में 412 और दिल्ली एयरपोर्ट के पास 401 रिकॉर्ड किया गया।दिल्ली में प्रदूषण के कारण ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के चौथे चरण की पाबंंदियां लागू रहेंगी। इसके तहत दिल्ली में पॉल्यूशन फैलाने वाले ट्रकों और कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री पर बैन है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि इस हफ्ते दिल्ली में प्रदूषण से राहत की उम्मीद नहीं है। खराब एयर क्वालिटी के बीच अगले चार दिनों तक धुंध की स्थिति बनी रहेगी।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने आज इस पर रिव्यू मीटिंग भी बुलाई है। दिल्ली सरकार छठ के बाद BS-3 और BS-4 डीजल बसों पर बैन लगाने पर भी विचार कर रही है। राजधानी में सिर्फ इलेक्ट्रिक, CNG और BS-6 डीजल वाली बसें चलेंगी।

More Stories
अफगानिस्तान से आया ज़मीनी ज़लज़ला ; दिल्ली-NCR और कश्मीर तक कांपी धरती, प्रकृति की चेतावनी!
मुंबई में आस्था पर चला बुलडोज़र ; 90 साल पुराने जैन मंदिर को मलबे में बदलने से फूटा जनाक्रोश
दिल्ली में दर्दनाक हादसा ; लापरवाही और भ्रष्ट तंत्र ने फिर छीनीं मासूम ज़िंदगियाँ….