डॉलर के सामने दिन ब दिन रूपिए की कीमत घटती जा रही है। रुपैया 83.34 पर कल बंध हुआ।अर्थशास्त्रियों के लिए यह चिंता का विषय है।
पिछले कुछ समय से डॉलर के सामने रुपैया की दौड़ बहुत धीमी होती जा रही है। कल फॉरेक्स मार्केट में अचानक ही ट्रेडिंग में रुकावट आने से रुपए का मूल्य 83.34 की ऐतिहासिक सतह पर पहुंचा। जिस पर रिजर्व बैंक ने जांच के आदेश दिए हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेडिंग के दौरान कुछ सौदे गिरे तो कहीं ट्रेडिंग बंध हो गया था।फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में आवश्यकता पड़ने पर बढ़ोतरी होने के निवेदन के बाद रुपिया पांच पैसे लुढ़का।बाजार जानकारों के अनुसार रिजर्व बैंक ने डॉलर बेचना शुरू करने पर रुपए को हल्की सी राहत मिली है।बाजार में डॉलर की मांग बढ़ने के चलते रूपिये पर से दबाव कुछ खास कम नहीं हुआ है।
एक तरफ दिवाली जैसा त्योहार और उसमें ढीले रुपिए के कारण अर्थशास्त्री भी चिंतित हैं।

More Stories
डिसा ब्लास्ट केस: नर्मदा किनारे 18 मृतकों का अंतिम संस्कार, परिजन नहीं देख पाए अपनों का चेहरा
मासिक धर्म और आत्महत्या: धर्म, भय और समाज के दोहरे चेहरे की पड़ताल -:
लोगों के बीच बदल गई हॉरर की परिभाषा, परिवार संग पसंद कर रहे ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में