04-11-2023
वडोदरा के फतेहगंज इलाके में स्थित मोबाइल विक्रेता को 308 मोबाइल मंगवा कर 65 लाख का चूना लगाया गया है।
फतेहगंज विस्तार में नरहरि हॉस्पिटल के नजदीक कैंप कॉर्नर बिल्डिंग में स्थित मोबाइल शॉप के मालिक मोहम्मद मतीन अहमद कादरी के अनुसार अमृतसर के विशाल महाजन और विनय ढींगरा ने कुछ समय पहले उनसे 308 मोबाइल मंगवाए पर पेमेंट नहीं किया। जिसके चलते उन्हें 65 लाख से अधिक का चूना लगा है। सायाजीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

More Stories
वडोदरा में शिक्षा व्यवस्था को मिली नई रफ्तार ; शिक्षा मंत्री ने की अहम घोषणाएं
विकास की नई डगर ; वडोदरा में प्लास्टिक से बनेगी इको-फ्रेंडली सड़क
पीने के पानी में मिला जहर! सूरत की चमकती जेम इंडस्ट्री पर काला धब्बा ,120 जिंदगियां दांव पर