29-09-2023
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऑडियो क्लिप जारी कर क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दी है। उसने कहा, ‘5 अक्टूबर को क्रिकेट नहीं, बल्कि आतंक के वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खालिस्तानी झंडे लहराए जाएंगे। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लिया जाएगा।’ वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।5 दिन पहले ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पन्नू की पंजाब और चंडीगढ़ की प्रॉपर्टी को जब्त किया है। एजेंसी ने अमृतसर के गांव खानकोट में पन्नू की 46 कनाल खेती की जमीन जब्त की। इसके अलावा चंडीगढ़ के सेक्टर 15 C में मौजूद पन्नू के घर को भी जब्त किया। केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया था।

More Stories
भाजपा के झूठ के खिलाफ कांग्रेस का आर-पार का संघर्ष ; नेशनल हेराल्ड केस बना सियासी युद्ध का नया मोर्चा
ऐश्वर्या राय बच्चन ने शादी की सालगिरह पर अभिषेक बच्चन के साथ शेयर की ये प्यारी तस्वीरें
अमेरिकी उपराष्ट्रपति का भारत दौरा बना ‘पारिवारिक डिप्लोमेसी’ की मिसाल ;अक्षरधाम से आमेर तक संस्कृति का सेहरा