29-09-2023
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI के नेता और उनके वकील शेख मरवत और नवाज शरीफ की पार्टी PML-N के सांसद अफनान उल्ला के बीच न्यूज चैनल पर लाइव शो के दौरान हाथापाई हो गई। दोनों ही यहां डिबेट में शिरकत कर रहे थे।डिबेट के दौरान करप्शन के मुद्दे पर दोनों में बहस हो गई। शेख मरबत अचानक सीट से उठे और बाजू में बैठे अफनान पर टूट पड़े। इस दौरान शो के होस्ट जावेद चौधरी सिर्फ दोनों से मारपीट न करने की गुजारिश करते रहे।
हालात, इस कदर बिगड़ गए कि स्टूडियो में लगा स्टिल कैमरा इसे रिकॉर्ड भी नहीं कर पाया, क्योंकि दोनों नेता लड़ते-लड़ते स्टूडियो के कोने तक पहुंच गए थे और वहां तक कैमरे की पहुंच नहीं थी।

More Stories
अहमदाबाद के बाद जूनागढ़ में सैकड़ो घरों पर चला बुलडोजर
अक्षय तृतीया पर निवेश का सुनहरा अवसर ; सोना-चांदी हुई सस्ती, जानिए क्या है खरीदारी का सही तरीका!
तनाव के माहौल के बीच मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला ; केंद्र सरकार कराएगी जाति जनगणना