हांगझोउ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में चौथे दिन बुधवार को भारत को अब तक एक गोल्ड, एक सिल्वर मिला। भारतीय शूटर मनु भाकर, ईशा सिंह और रिद्दम सांगवान ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता।
ये भी देखें – चीन में जारी एशियाई खेलों में भारत रच रहा है इतिहास
इससे पहले 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन में भारतीय विमेंस टीम शिफ्ट कौर, मिनी कौशिक और आशी चौकसे ने सिल्वर मेडल जीत लिया। अब तक एशियन गेम्स में भारत के 14 मेडल हो गए हैं। जिसमें तीन गोल्ड हैं।

More Stories
पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप: इस्लामाबाद और रावलपिंडी समेत कई इलाकों में धरती हिली
झटका या इंसाफ़? अमेरिका की ‘करंट’ सज़ा और राणा की फांसी की उलझन
कौन हैं रुतुजा पाटिल? जो बनने जा रहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बहू