अफ्रीकी देश लीबिया में डेनियल तूफान और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी है। तूफान के बाद 10 हजार आबादी वाले डेर्ना शहर के पास दो डैम टूट गए। इससे पूरा शहर तबाह हो गया है।
अलजजीरा ने लोकल अथॉरिटीज के हवाले से बताया कि देश में अब तक 6,900 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। सऊदी अखबार ‘द नेशनल’ के एक जर्नलिस्ट के मुताबिक अब तक 6886 शव मिल चुके हैं। सिर्फ 700 शव ऐसे हैं, जिनकी शिनाख्त हो सकी है। 20 हजार से ज्यादा लोग लापता हैं।
लीबियन सिक्योरिटी फोर्स के मुताबिक 4 देश तुर्किये, इटली, कतर और UAE बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचा रहे हैं। यहां मेडिकल इक्विपमेंट्स, दवाएं और खाना पहुंचाया जा रहा है। मिस्र, जॉर्डन, ट्यूनीशिया और कुवैत ने भी मदद करने की बात कही है। संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और अमेरिका भी इमरजेंसी फंड जारी कर रहे हैं।
More Stories
वडोदरा के UTI म्यूचुअल फंड की ऑफिस में आग, Video में देखें तबाही का मंजर
कोर्ट रूम ड्रामा में एक साथ नजर आएंगे करीना, शबाना और जयदीप
मेरठ में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, भीड़ अनियंत्रित होने से हज़ारों लोग घायल