CATEGORIES

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
Saturday, November 16   12:39:17

Rajasthan के कोटा में नहीं थम रहे सुसाइड के मामले, अब 16 साल की बच्ची ने की खुदकुशी

राजस्थान का कोटा पूरे देश में एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है। यहां हर राज्य के बच्चे आईआईटी और मेडिकल की तैयारी करने आते हैं, लेकिन कुछ वक्त से कोटा में छात्रों की सुसाइड के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। कोटा से एक बार फिर दिल झंझोर देने वाली खबर सामने आई है। आज यहां एक नीट की तैयारी कर रही 16 साल की कोचिंग छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा ने पंखे में फंदा लगाकर खुदकुशी की है।

छात्रा का नाम रिचा सिंह है। मृतका रिचा सिंह झारखंड के रांची की रहने वाली थी। वो कोटा के ब्लेज हॉस्टल में रहकर तैयारी कर रही थी। वह पांच महीने पहले ही कोचिंग पढ़ने के लिए कोटा आई थी। छात्रा ने इस घटना के एक महीने पहले से अपने पिता से बात करना छोड़ दिया था। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू हो चुकी है।

दरअसल तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में किसी छात्रा को इलाज के लिए लाया गया। अस्पताल में पहुंचने से पहले ही छात्रा की मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा देर शाम से अपने रूम से बाहर नहीं निकली थी। मृतका की कई साथी छात्राओं ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नही आया। इसके बाद हॉस्टल संचालक को इसके बारे में जानकारी दी गई। सूचना हॉस्टल मैनेजर मौके पर पहुंचा और दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजे के पीछे का दृष्य देखते ही सभी के पांव तले जमीन खिसक गई। कमरे में छात्रा पंखे से चुन्नी बांधकर फंदे से लटकी हुई थी। पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दे दी है।

घर से दूर, खुद को साबित करने का दबाव, बढ़ती प्रतियोगिता, कोचिंग का बाजार और बाजार के आगे अपने भविष्य की चिंता में जांन गवाता युवा। चिंता की बात है कि यह पहला मामला नहीं था कोटा में पिछले 8 महीने में 24 स्टूडेंट सुसाइ़ड कर चुके हैं जो की काफी दुखद है। इसे लेकर बाकी के पेरेन्ट्स भी अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं।