राजस्थान लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। नागौर से पूर्व कांग्रेस सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा भाजपा में शामिल हो गई हैं। दिल्ली भाजपा मुख्यालय में ज्योति मिर्धा ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है।
ज्योति मिर्धा कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं। मिर्धा के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा को नागौर सीट पर मजबूत केंडीडेट मिल गया है। भाजपा उन्हें नागौर सीट से चुनाव लड़वाना चाहती है।
बात करें पिछले लोकसभा चुनाव की तो ज्योति मिर्धा कांग्रेस से लोकसभा उम्मीदवार थीं। उन्हें एनडीए के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल से हार का सामना करना पड़ा था। हनुमान का अब भाजपा से गठबंधन टुट गया है। जिसके बाद भाजपा नागौर से मजबूत चेहरे की तलाश कर रही थी।
ज्योति मिर्धा के भाजपा में शामिल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। दोनों ही पार्टियों के प्लान में अब तेजी से घेर-बदल किए जा रहे हैं। ज्योति के भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नए चेहरे की तलाश कर रही है।

More Stories
अगर आपको भी इन चीजों के लिए आए कॉल तो हो जाएं सावधान नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
संविधान पर संकट, बदलाव की दस्तक’ ; कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में राहुल गांधी की हुंकार
उम्र की दीवार या राजनीति का स्तंभ? मोदी की रिटायरमेंट की चर्चा में कितना दम…. जानिए पूरी हकीकत