29-08-2023
केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में ₹200 की कटौती करके त्यौहार का तोहफा दिया है। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं ,इसको लेकर एक ओर राज्यों में वादों की पोटलिया खुल रही है, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में ₹200 की कटौती करके एक सूचित कदम उठाया है। नए दाम कल 30 अगस्त से लागू हो जाएंगे।इस कटौती के चलते दिल्ली में 1103/₹ के सिलेंडर का मूल्य अब 903/₹ हो जाएगा, वही भोपाल में गैस सिलेंडर 908/₹, जयपुर में 906/₹ में मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार प्रधानमंत्री ने ओणम और रक्षाबंधन के त्योहार पर देश की महिलाओं को एक तोहफा दिया है। आज देश में 33 करोड लोग गैस कनेक्शन से लाभान्वित है। गैस की कीमतों में इस कटौती से 2023_ 24 के वर्ष में केंद्र सरकार पर 7,680 करोड़ का बोझ बढ़ेगा।वही केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख कनेक्शन देने की बात कही है।
कांग्रेस ने राजस्थान में इसी वर्ष 1 अप्रैल से बीपीएल परिवारों को ₹500 में गैस कनेक्शन देने की योजना शुरू की है ।वही मध्य प्रदेश में भी ₹500 में गैस कनेक्शन देने का कांग्रेस ने वादा किया है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि लोगों को प्रति सिलिंडर सब्सिडी देने के वादे को कुछ समय चलाने के बाद जून 2020 से एलपीजी गैस पर सब्सिडी बंद की कर दी गई है ।लेकिन उज्ज्वला योजना में ₹200 की सब्सिडी जारी है। जिसके लिए 6,100 करोड़ का सरकार को खर्च आता है ।2020 में बिना सब्सिडी का सिलेंडर 593/₹ में मिलता था ।मार्च 2023 में 50/₹ की बढ़ोतरी की गई ।अब तक देश में 9.5 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
More Stories
iPhone 15 Pro Max पर हजारों का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रहा नया ऑफर, एक क्लिक में देखें Details-
रिजल्ट से पहले संजय राउत का बड़ा बयान, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में कुछ तो गड़बड़ है’
Election Results 2024 LIVE: BJP की बड़ी जीत, महायुति ने बहुमत का आंकड़ा किया पार