छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के एक फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत नंदिनी पुलिस वहां आ धमकी। अचानक पुलिस को देखकर गुटका फैक्ट्री में अफरा-फरी मच गई। पुलिस ने फैक्ट्री में दबिश देकर भारी मात्रा में जर्दा गुटखा बरामद किया है। वहीं इस मामले में दो लोगों को हिसारत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस मामले को लेकर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि जानकारी मिली कि नंदिनी एरिया में एक किराए की फैक्ट्री में गुटखा है। इसके बाद पुलिस की टीम वहां दबिश देने पहूंच गई। अचानक पुलिस को सामने देख फैक्ट्री में हलचल मच गई।
उन्होंने बताया कि यहां मकान किराए में लेकर फैक्ट्री में गुटखे की पैकिंग की जा रही थी। डेढ़- दो महीने से यहां यह काम चल रहा था। पुलिस ने फैक्ट्री में छापा मारने के बाद एक गाड़ी, पैकिंग मशीन व बड़ी मात्रा में गुटखा जब्त किया है। वहीं मौका देख मैनेजर फरार हो गया है। पुलिस उसकी जांच में जुट गई है।
More Stories
वडोदरा के समा तालाब के पास क्यों हुआ फ्लाईओवर की डिजाइन में परिवर्तन? लागत दुगनी होने से किसका फायदा!
रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, भारत के लिए बने दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
संसद में अंबेडकर को लेकर हंगामा, जानें पूरा मामला