VMC हाई टेक बनेगी। कोरपोरेटर्स और अधिकारियों को टैबलेट्स दिए जायेंगे, जिसके लिए 56 लाख से अधिक आवंटित करने की दरखास्त रखी हैं।
जनता अपनी मेहनत की कमाई स्थानीय व्यवथापन यानि कॉरपोरेशन को टैक्स के रूप में देती है ताकि जनता की सुविधाओं का ख्याल रखा जाए और उनकी समस्याओं को सुलझाया जाए। लेकिन, वड़ोदरा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने जनता के पैसों से हाईटेक बनने के लिए कॉरपोरेट्स और अधिकारियों को टैबलेट देने का निर्णय किया है।
कारपोरेशन के अंदाज पत्र में सालों से कॉरपोरेट्स और अधिकारियों को बैग देने की प्रथा है, जो महंगी होती है। लेकिन, इस बार इसकी बैग की कीमत से करीब 10 गुना ज्यादा कीमती टैबलेट खरीद कर देने का निर्णय किया गया है। वर्ष 2023-24 के बजट में पेपरलेस व्यवस्थापन के भाग रूप यह निर्णय लिया गया है।
110 टैबलेट के संदर्भ में खरीदारी के लिए सात व्यापारियों से टेंडर मंगाए गए हैं। जिनमें से एक व्यापारी ने प्रति टैबलेट 50 हजार 948 रुपये के हिसाब से कुल 56 लाख 4 हजार 948 रुपये टेबलेट के दाम से 110 टेबलेट देने की तैयारी दिखाई है। वैसे प्रति टैबलेट 1 हजार 599 रुपये इंश्योरेंस के अलग से कॉरपोरेशन को देने होंगे। जिसके चलते 57 लाख 80 हजार 170 रुपये होंगे। VMC ने इंश्योरेंस के बग़ैर 56 हजार 4 हजार 280 रुपये के भाव से स्थाई समिति में दरखास्त पेश की है। कॉरपोरेटर इतने सक्षम है कि वे टैबलेट खरीद सकते हैं, पेपरलेस कामकाज के लिए इन्हें कॉरपोरेशन कह सकती है।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा