गुजरात के जाने माने स्टेज कलाकार और “स्कैम 1992” OTT सीरीज से प्रसिद्ध हुए कलाकार प्रतीक गांधी के नाटक “मोहन का मसाला” ने वडोदरा में धूम मचाई।
गुजरात के सुप्रसिद्ध स्टेज आर्टिस्ट प्रतीक गांधी को कौन नहीं जानता? उनके नाटक ” मोहन का मसाला” ने वडोदरा में धूम मचाई।
प्रतिक गांधी को अपनी पहचान बनाने के लिए 15 साल का वक्त लगा। सूरत में जन्मे प्रतीक गांधी ने थिएटर से अपनी शुरुआत की। अभी भी वे थिएटर से जुड़े हुए हैं । “अपूर्व अवसर” आ पार के पेले पार “जूजवा रूप” जैसे उनके प्रसिद्ध नाटक है। इस क्षेत्र में 15 साल से कार्यरत प्रतीक गांधी को पहचान मिली, ओटीटी सीरीज “स्कैम 1992” से। शेयर बाजार के खिलाड़ी हर्षद मेहता के घोटाले खुलने और सजा होने तक के जीवन को उन्होंने बखूबी निभाया। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है, जैसे 68 पेजेस, बे यार, धुनकी, मित्रों।
प्रतीक गांधी का नाटक हाल ही में बड़ोदरा में प्रस्तुत हुआ,नाम था ” मोहन का मसाला”।जब गांधीजी, महात्मा गांधी नही बने थे ,वे केवल मोहन के नाम से जाने जाते थे, उस समय के गांधीजी के भाव जगत को उन्होंने बखूबी प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। हिंदी में प्रेषित इस नाटक में उनकी भाषा पर पकड़ स्पष्ट नजर आती है। 90 मिनट के इस नाटक में उनका एक पात्रीय अभिनय बेमिसाल है।प्रतीक गांधी को देखना,सुनना,अपने आप में किसी पर्व से कम नहीं है।

More Stories
वक्फ संशोधन बिल पारित होते ही कानून में होंगे ये 10 बड़े बदलाव, जानिए पूरी जानकारी
न्याय की नई सुबह: जब जजों की पारदर्शिता बनेगी जनता का विश्वास!
सलमान खान ने बॉलीवुड की चुप्पी पर जताया दुख, कहा – “मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है…”