लोगों में फिल्म रिलीज होने के बाद बार्बी का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन, ये हद इतनी बढ़ जाएगी शायद ही किसी ने सोचा होगा। अब तक अपने रोजमर्रा के सामानों में लोग बार्बी की चाह रख रहे थे। ये चाह इतनी बढ़ गई है कि मरने के बाद भी लोग इसे लेकर पागल है। अब बार्बी के थीम वाले ताबूत भी मार्केट में आ गए हैं। मतलब लोग मरने के बाद भी ऐसी चाहत रख रहे हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार हॉलीवुड, एक्ट्रेस, स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर ग्रेटा गेरविक की बॉलीवुड फिल्म आने के बाद लोगों में इसका क्रेज काफी बढ़ गया है। गुलाबी रंग की कमी पड़ रही है। अब इस ट्रेंड में अंतिम संस्कार कराने वाले फ्यूनरल होम भी शामिल हो गए हैं। ये बार्बी थीम वाले ताबूतों की बिक्री करवा रहे हैं। आलम ऐसा है कि लोग इस डॉल के प्रति अपने क्रेज को जिंदा रहने के साथ मौत के बाद भी जारी रखना चाहते हैं।
पिंक ताबूतों की फोटो न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपने अकाउंट में शेयर की है। इसमें कैप्शन लिखा है कि हॉट पिंक बार्बी थीम कॉफिन सबसे नए Barbiecore सामान है। इसे पोस्ट करने के बाद हजारों लोग देख चुके हैं।
मेक्सिको, अल साल्वाडोर और पूरे लैटिन अमेरिका में फ्यूनरल होम भी ट्रेंडी गुलाबी रंग के ताबूत लॉन्च कर रहे हैं। वो लोगों को बोल रहे हैं कि उनके प्रियजन हमेशा गुलाबी रंग की तरह चमकते रहे। एक फ्यूनरल होम का कहना है कि फिल्म के रिजीज होने के बाद वो गुलाबी रंग के ताबूतों पर 30 प्रतिशत तक का डिस्कॉउंट दे रहे हैं।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत