29-07-2023
MP के कूनो नेशनल पार्क से मादा चीता निरवा पिछले 3 दिनों से लापता है। रेडियो कॉलर ID में खराबी की वजह से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। वन विभाग अब ड्रोन कैमरे की मदद से उसकी तलाश कर रहा है। चीता के लापता होने से विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि कूनो के अधिकारी 24 घंटे उन पर निगरानी का दावा करते हैं।
देश में 70 साल बाद सितंबर 2022 में चीतों की वापसी हुई। साउथ अफ्रीका और नामीबिया से कुल 20 चीते भारत लाए गए। एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया, जिससे उनकी संख्या 24 हो गई। इनमें से अब केवल 16 चीते ही बचे हैं। सुप्रीम कोर्ट भी चीतों की मौत पर नाराजगी जाहिर कर चुका है और केंद्र को उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने का आदेश दे चुका है।
कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों में से पांच की मौत हो चुकी है। इनके अलावा भारत में पैदै हुए चार में से तीन शावकों की मौत भी हो चुकी है। यानी अब तक कुल 8 चीतों की मौत कूनो नेशनल पार्क में हो चुकी है। मौजूदा हालातों में एक शावक सहित 11 चीते कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाडे़ में रह रहे हैं। निरवा लापता है, तीन अन्य चीते कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में रह रहे हैं। मिसिंग चीते की तलाश ड्रोन कैमरे और डॉग स्क्वॉड टीम कर रही है।
More Stories
अब गुजरात में जल्द होगा पेयजल की समस्या का समाधान, Wastewater Recycling Policy कमी से निपटने के लिए तैयार
गुजराती फिल्म “Ajab Raat Ni Gajab Vaat” का मेहसाणा में शानदार प्रमोशन, जानें क्या कहती है कहानी
अहमदाबादवासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए नई सीधी उड़ानें, जानिए कब शुरू होगी?