CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Tuesday, April 1   6:02:49

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय UAE दौरे पर

15-07-2023

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबू धाबी के एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें UAE के क्राउन प्रिंस शेख खालिद ने रिसीव किया। PM मोदी के स्वागत में बुर्ज खलीफा पर तिरंगे और उनकी तस्वीर के साथ वेलकम ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी लिखा गया।

UAE के राष्ट्रपति भवन ‘कसर अल वतन’ में उनका स्वागत राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने किया। इस दौरान राष्ट्रपति ने PM मोदी की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड भी बांधा।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई। इसके बाद साझा बयान में PM मोदी ने कहा- दोनों देशों के संबंध पहले से काफी बेहतर हुए हैं। हर भारतीय अब UAE को सच्चे दोस्त की तरह देखता है। PM मोदी के दौरे पर भारत और UAE के बीच एक दूसरे की करेंसी में व्यापार करने पर समझौता भी हुआ है।

PM मोदी ने इस साल नवंबर-दिसंबर में UAE में जलवायु परिवर्तन पर होने वाले COP-28 समिट के लिए मिले न्योते पर धन्यवाद जताया।

PM बनने के बाद ये उनका 5वां UAE का दौरा है। 2019 में PM मोदी को UAE ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया था। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को लेकर चर्चा हुई और कई MOUs साइन किए गए हैं। PM मोदी ने UAE की नेशनल ऑयल कंपनी के CEO सुल्तान अल- जाबेर के साथ बैठक की। रूस, सऊदी अरब और इराक के बाद UAE भारत का चौथा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता है।